सुपौल। समाहरणालय परिसर में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की। जनता दरबार में कुल 67 आवेदनों को सुना गया। डीएम ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को शीघ्र एवं प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार के दौरान उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अपर समाहर्त्ता सच्चिदानंद सुमन सहित विभिन्न विभागों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारीगणों ने आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों को विस्तार से सुना तथा समाधान की दिशा में आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह जनता दरबार आम जनों की समस्याओं के त्वरित निवारण के उद्देश्य से नियमित रूप से किया जाता है, जिससे लोगों को राहत और पारदर्शी प्रशासन का अनुभव मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं