सुपौल। अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार की पहल पर सरायगढ़ क्षेत्र में ऐसे पात्र लाभुकों को अंत्योदय राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया, जिन्हें तकनीकी समस्याओं के कारण अब तक राशन नहीं मिल पा रहा था। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरायगढ़ द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि कई कुष्ठ पीड़ित लाभुक, जिनकी उंगलियों के अंगूठे और आंखों का आइरिस काम नहीं कर रहा है, आधार प्रमाणीकरण में विफल होने के कारण राशन से वंचित थे।
एसडीओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी तकनीकी बाधाओं को दूर कर तत्काल सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में आपूर्ति विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए प्रणालीगत समस्याओं का समाधान किया और पात्र कुष्ठ पीड़ित लाभुक को अंत्योदय कार्ड उपलब्ध करा दिया।
इस अवसर पर एसडीओ सदर इंद्रवीर कुमार ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जहां भी ऐसे पात्र लाभुक मिलें, जिन्हें तकनीकी कारणों से राशन नहीं मिल रहा है, उन्हें तुरंत चिन्हित करें और प्राथमिकता के आधार पर सभी तकनीकी दिक्कतें दूर करते हुए राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि असहाय और वंचित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और मानवता के साथ कार्य करना आवश्यक है। इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंडिकेश्वर झा सहित आपूर्ति विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं