सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत चिलौनी उत्तर एवं भवानीपुर उत्तर पंचायत में दो नव निर्मित आंगनबाड़ी मॉडल भवनों का उद्घाटन सोमवार को किया गया। उद्घाटन प्रभारी सीडीपीओ रजनी गुप्ता, बीपीआरओ सह प्रभारी बीईओ शिल्पा कुमारी तथा संबंधित पंचायतों के मुखिया प्रताप बिराजी एवं अनिल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 के नव निर्मित मॉडल भवन से की गई। इस अवसर पर प्रभारी सीडीपीओ रजनी गुप्ता, बीपीआरओ सह प्रभारी बीईओ शिल्पा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका रंजन कुमारी एवं पंचायत मुखिया अनिल कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। मौके पर केंद्र की सेविका बीणा देवी एवं सहायिका कविता कुमारी उपस्थित रहीं।
वहीं भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 04 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 26 के नव निर्मित मॉडल भवन का भी उद्घाटन प्रभारी सीडीपीओ रजनी गुप्ता, बीपीआरओ सह प्रभारी बीईओ शिल्पा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी एवं पंचायत मुखिया प्रताप बिराजी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सेविका बीबी अंजुम आरा एवं सहायिका अख्तरी बेगम भी मौजूद थीं।
प्रभारी सीडीपीओ रजनी गुप्ता ने बताया कि दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों के पास पूर्व में अपना भवन नहीं था, जिसके कारण संचालन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सेविका एवं सहायिकाओं को भी बच्चों को पढ़ाने एवं पोषण सेवाएं देने में परेशानी होती थी। बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने जानकारी दी कि इन मॉडल भवनों का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर से कराया गया है।
नव निर्मित आंगनबाड़ी मॉडल भवनों में हॉल, कमरे, किचन, शौचालय सहित आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की गई है। इससे बच्चे आकर्षित होकर केंद्र में नियमित रूप से उपस्थित हो सकेंगे। नए भवन के उद्घाटन से बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों में भी खुशी देखी गई, जो सुसज्जित एवं आकर्षक भवन को देखकर काफी प्रसन्न नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं