सुपौल। सरायगढ़–भपटियाही अंचल अंतर्गत शाहपुर–पृथ्वीपुर पट्टी में हुए अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से त्वरित राहत उपलब्ध कराई गई है। अंचलाधिकारी द्वारा आगजनी से प्रभावित सभी 41 परिवारों को तत्काल सहायता के रूप में पॉलीथीन शीट एवं सूखा राशन वितरित किया गया।
इसके साथ ही प्रभावित लोगों की भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है, जहां प्रतिदिन लगभग 250 लोग भोजन ग्रहण कर रहे हैं। ठंड के मौसम को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से सभी प्रभावित परिवारों के बीच कंबलों का वितरण भी किया गया है।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं