सुपौल। त्रिवेणीगंज–जदिया–कुमारखंड मुख्य मार्ग पर जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा गांव में रविवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर फैलाए गए मकई के कारण बाइक फिसलने से उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना के संबंध में जख्मी ललित सरदार ने बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ गढ़िया से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर मोहलिया लौट रहे थे। इसी दौरान जदिया–कुमारखंड सड़क मार्ग पर फुलकाहा गांव के समीप कुछ लोगों द्वारा सड़क पर मकई फैलाया गया था, जिससे सड़क पर अत्यधिक फिसलन हो गई। मकई पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल फिसलते हुए अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी।
हादसे में बाइक सवार तीनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक संजीव कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन में से दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि एक घायल का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है।
घायलों की पहचान मोहलिया वार्ड संख्या 17 निवासी ललित सरदार, मुकेश सरदार और शंकर सरदार के रूप में हुई है। घटना के बाद सड़क पर मकई फैलाने को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई और ऐसे लापरवाह कृत्यों पर रोक लगाने की मांग की गई।

कोई टिप्पणी नहीं