सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 में सोमवार को कोसी मजदूर यूनियन संघ के जिला अध्यक्ष सह राजकुमार पिल्लर उद्योग के प्रोपराइटर राजकुमार रोशन एवं उनकी माता समाजसेवी महिला सागर देवी द्वारा विकलांग, गरीब एवं निशहाय पीड़ित परिवारों के बीच कंबल और नगद राशि का वितरण किया गया।
राजकुमार रोशन ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए अपने स्तर से जरूरतमंद, विकलांग, विधवा एवं पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि ठंड के मौसम में उन्हें कुछ सहारा मिल सके।
उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। इस प्रकार के कार्य से सामाजिक समरसता को बल मिलता है।
इस अवसर पर लक्ष्मण दास, महादेवी, मो. अली, मो. रुस्तम, मो. रोजी, उपेंद्र कुमार, मो. अली हसन, दीपेश कुमार, उमेश यादव, अनिरुदिया देवी, खेखी मुखिया सहित बड़ी संख्या में विकलांग, निशहाय, विधवा महिलाएं एवं गरीब परिवार के लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं