सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत अंतर्गत गौरीपट्टी गांव एवं शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के रामनगर गांव में सोमवार को आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय–2 कार्यक्रम के तहत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय पशु बाझपन निवारण शिविर सह पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ढोली पंचायत के गौरीपट्टी गांव में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय लालगंज के सौजन्य से आयोजित शिविर का उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, पशु चिकित्सा पदाधिकारी सरायगढ़ डॉ. अमिताभ कुमार एवं वार्ड सदस्य सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस शिविर में कुल 50 पशुपालकों के 157 मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। वहीं करीब 30 पशुओं की गर्भ जांच भी की गई। शिविर को लेकर पशुपालकों में खासा उत्साह देखा गया। मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमिताभ कुमार के साथ राम नरेश कुमार एवं राजेंद्र साह भी मौजूद रहे।
इसी क्रम में शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के रामनगर गांव में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय शाहपुर पृथ्वीपट्टी के सौजन्य से पशु बाझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, पंचायत मुखिया सतीश पांडे, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे एवं पशु चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
रामनगर शिविर में दर्जनों बाझपन ग्रसित पशुओं का इलाज कर नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे और पशु स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

कोई टिप्पणी नहीं