सुपौल। पिपरा प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी क्लब सभागार में शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधायक रामविलास कामत का नागरिक अभिनंदन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। लगातार दूसरी बार पिपरा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले विधायक का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके प्रति आभार तथा शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
गांधी क्लब पिपरा के सभागार में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में एनडीए से जुड़े पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में आम ग्रामीणों ने शिरकत की। मंच पर पहुंचते ही विधायक कामत को शॉल, पाग और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। पूरे परिसर में “विधायक जी जिंदाबाद” और “एनडीए गठबंधन मजबूत है” के नारों से वातावरण उत्साहित हो उठा।
कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में विधायक रामविलास कामत ने पिपरा को विकास की दिशा में नई पहचान दिलाई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों को देखते हुए जनता ने उनके प्रति दोबारा भरोसा जताया है। वक्ताओं ने विश्वास जताया कि उनका दूसरा कार्यकाल क्षेत्र के लिए और अधिक उपलब्धियों से भरा होगा।
विधायक रामविलास कामत ने नागरिक अभिनंदन के लिए जनता, पंचायत प्रतिनिधियों और एनडीए कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि उनका हर फैसला जनता की भलाई और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जाएगा और पिपरा विधानसभा को नई दिशा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान विधायक ने कार्यकर्ताओं को भी पाग, साल और फूल मालाओं से सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया।
समारोह की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष उपेंद्र मंडल ने की। कार्यक्रम में बद्री नारायण गुप्ता, रामचंद्र चौधरी, उद्यानंद विश्वास, रंजीत मंडल, रामनाथ प्रसाद गुप्ता, गोपाल प्रसाद यादव, हरेकांत झा, मनोज कुमार सिंह, कमलेश मंडल, राजकुमार पोद्दार, निर्धन पासवान, प्रियंका कुमारी, दिलीप कुमार यादव, डॉ. बी.बी. सिंह, नटवर मंडल, संजीव मंडल, महेंद्र कुमार झा, दुर्गानंद मंडल, शिवशंकर झा (बुच्चन झा), बालेश्वर राम, हरिनंदन मंडल, विष्णु देव मंडल सहित कई अन्य स्थानीय नेता, पंचायत प्रतिनिधि, युवा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं