- जिला प्रशासन ने शुरू किया व्यापक सड़क सुरक्षा अभियान
सुपौल। जिले में बढ़ती ठंड और घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। कम विजिबिलिटी, तेज गति, हैडलाइट की चमक तथा भारी वाहनों के स्पष्ट न दिखने से रात और सुबह के समय दुर्घटनाओं की आशंका अधिक बनी रहती है। इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी सुपौल के निर्देश पर जिला परिवहन कार्यालय ने व्यापक सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया है।
अभियान के तहत सुपौल जिले में चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव/रेडियम टेप, प्राथमिक उपचार पेटी और अग्निशमन यंत्र अनिवार्य कर दिए गए हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि यह कदम पूर्णतः जनहित में और त्वरित आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। आदेश के अनुसार ट्रक, बस, ट्रैक्टर, ऑटो, निजी और सरकारी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य है, ताकि वाहन दूर से ही दिखाई दें और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। यह अभियान की अवधि 06 दिसंबर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक चलेगा।
जिला परिवहन कार्यालय द्वारा अधिकृत एजेंसी को निजी एवं वाणिज्यिक वाहनों में कम शुल्क पर यह कार्य करने का निर्देश दिया गया है। वहीं सरकारी वाहनों और एम्बुलेंस में यह सेवा पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
घने कोहरे के कारण साइकिल और मोटरसाइकिल चालकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएँ सामने आई हैं। विभाग की समीक्षा में यह पाया गया कि दोपहिया एवं साइकिल चालकों पर रिफ्लेक्टिव टेप नहीं होने से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए मोटरसाइकिल और साइकिल पर रिफ्लेक्टिव टेप पूरी तरह मुफ्त में लगाने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए परिवहन विभाग की टीमें प्रमुख चौक–चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कैंप लगाकर टेप लगाने का कार्य कर रही हैं।
अभियान के अगले चरण में समाहरणालय परिसर स्थित सभी सरकारी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। प्रशासन का कहना है कि सड़क सुरक्षा एक छोटी पहल से भी सुनिश्चित हो सकती है। कोहरे में दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।
पुलिस थानों और राष्ट्रीय/राज्य उच्च पथों पर चल रहे कई मालवाहक वाहनों में भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। वाहन चालकों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि इससे दुर्घटना का खतरा काफी कम होगा।
जिला परिवहन पदाधिकारी के अनुसार रिफ्लेक्टिव टेप लगने से वाहन 100–150 मीटर की दूरी से स्पष्ट दिखाई देते हैं, जिससे टक्कर की संभावना घट जाती है। सभी थानाध्यक्षों और यातायात पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सतत चेकिंग अभियान चलाएँ, नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अपने वाहन, मोटरसाइकिल और साइकिल पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगवाएँ। यह छोटा सा कदम आपकी और दूसरों की जान बचा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं