सुपौल। सरस्वती पूजा 2026 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर 20 जनवरी 2026 को प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में किया गया। बैठक में सरस्वती पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं जिला शांति समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे। प्रभारी जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि इस वर्ष सरस्वती पूजा दिनांक 23 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी।
प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। साथ ही मूर्ति स्थापना के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। सभी पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी एवं रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करने, अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाने तथा मूर्ति विसर्जन संध्या 5 बजे तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा पूजा के दौरान बाइकर्स पर विशेष निगरानी रखने तथा मूर्ति विसर्जन के समय राह चलते व्यक्तियों पर अनावश्यक रूप से गुलाल फेंकने पर प्रतिबंध लगाने का भी निर्देश दिया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी।
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, जिले के वरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं