Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान बिना अनुमति डीजे बजाने पर की गयी कार्रवाई, दो जगहों से डीजे जब्त कर छह लोगों पर दर्ज किया मामला



सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बिना सरकारी अनुमति डीजे एवं साउंड सिस्टम बजाने के मामले में पिपरा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से डीजे व साउंड सिस्टम जब्त करते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा पहले ही सरस्वती पूजा एवं विसर्जन के दौरान बिना अनुमति डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। इस संबंध में पूजा समितियों एवं डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में न किया जाए।

मामले को लेकर जानकारी देते हुए पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि विसर्जन के दौरान बिना अनुमति डीजे बजाने पर भूड़ा गांव निवासी दिलीप कुमार, गंगा ऋषिदेव एवं दिलखुश कुमार, जबकि पिपरा नगर पंचायत क्षेत्र के रवि कुमार, मोहम्मद अनवर एवं पवन कुमार शर्मा के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा दो अलग-अलग स्थानों से डीजे एवं साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया गया है तथा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं