Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भारत-नेपाल सीमा पर लाखों रुपए मूल्य के 175 किलो गांजा बरामद

सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के नरपतपट्टी बीओपी के जवानों ने स्पेशल ऑपरेशन के दौरान 175 किलो गांजा को जब्त किया। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रुपेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बॉर्डर पिलर संख्या 219/30 के पास गांजा छुपा कर रखा गया। जल्द ही उसकी तस्करी होने वाली है। प्राप्त सूचना की पुष्टि के बाद नरपतपट्टी बीओपी के कमाण्डर इंस्पेक्टर (जीडी) नगवांग सीनिकजी के नेतृत्व् में एक स्पेशल सर्च पार्टी तैयार की गई। कुछ समय बाद सर्च पार्टी बताये गए लोकेशन पर पहुंच कर सर्च करना शुरू किया। जहां सर्च के दौरान गांजे के सात बोरे बरामद किए गए। जिसका कुल वजन 175 किलो ग्राम निकला। उचित कागजी कार्यवाही के बाद जब्त 175 किलोग्राम गांजा को रतनपुरा पुलिस को सौंप दिया गया। जब्त गांजा की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लाखो रूपये आंकी जा रही है।





कोई टिप्पणी नहीं