सुपौल। नशा मुक्ति दिवस पर 05 किमी का मैराथन दौड़ की शुरुआत किशनपुर के सिसौनी से हुई और आउटडोर स्टेडियम में इसका समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ के बालक वर्ग में कुमोद कुमार को पहला, ज्योतिष कुमार को दूसरा, नंदकिशोर कुमार को तीसरा, गुड्डू कुमार को चौथा, देवराज देव को पांचवा, भवेन्द्र कुमार को छठा, मनीष कुमार को सातवां, प्रियांशु कुमार को आठवां, गौतम कुमार को नौवा और नरेश कुमार को दसवां स्थान मिला। बालिका वर्ग में साजदा खातून पहले, सुनीता प्रिया दूसरे, निशु कुमारी तीसरे, लाडली कुमारी चौथे, सरस्वती कुमारी पांचवे, सीता कुमारी छठे, चांदनी प्रिया सातवें, रीता कुमारी आठवें, खुशबु कुमारी नौवें और आरती कुमारी दसवें स्थान पर रही।
नशा मुक्ति दिवस पर मैराथन दौड़ आयोजित, बालक वर्ग में कुमोद कुमार व बालिका वर्ग में साजदा खातून रहे प्रथम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं