सुपौल। सुपौल स्टेशन से पटना के लिये चार दिनों तक चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड व स्टेशन अधीक्षक को गुरुवार को युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा ने माला पहना कर व मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया। श्री झा ने बताया कि सुपौल से 23, 25, 26 व 27 नवंबर को पटना तक के लिये स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। जिसका शुभारंभ गुरुवार को किया गया। इस मौके पर अहले सुबह सुपौल स्टेशन पहुंच कर स्पेशल ट्रेन शुभारंभ के मौके पर स्टेशन अधीक्षक ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को माला पहनाकर मिठाई खिला कर स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। मौके पर रेल अधीक्षक के माध्यम से एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि इसी स्पेशल ट्रेन को सरायगढ़ से नियमित किया जाय। जिसका स्टॉपेज सहरसा तक सब स्टेशन व हॉल्ट को छोड़कर किया जाय। बताया कि इस ट्रेन का विस्तार नहीं किया किया जायेगा तो राजरानी, जनहित, कोसी एक्सप्रेस ट्रेन में से किसी एक ट्रेन को सहरसा के बदले सरायगढ़ से चलाया जाए। सहरसा तक के सभी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट की स्टॉपेज किया जाय।
सुपौल स्टेशन से पटना तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन के पहुंचने पर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड व स्टेशन अधीक्षक को किया सम्मानित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं