Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यालय में काव्यपाठ सहित विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

सुपौल। भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यालय में तीन सत्रों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। दूसरे सत्र में अररिया सांसद प्रदीप सिंह के अभिभाषण और पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ। तीसरे सत्र में राष्ट्रीय कवि संगम के जिला कार्यकारी मंत्री कवि एवं शायर निर्भय झा “निर्वाण” के संचालन में शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय महामंत्री रवि भूषण के काव्यपाठ से हुई। सीतामढ़ी से आयीं कवियत्री नैना साहू ने अपने काव्यपाठ से सबका मन मोह लिया। 


सुपौल की कवियत्री एवं शिक्षिका कल्याणी स्वरूपा ने शानदार राम गीत की प्रस्तुति दी। दरभंगा के कवि उदय शंकर नादान के साथ साथ स्थानीय नवोदित कवि आर्यन राज, सृष्टि मिश्रा, साक्षी मिश्रा एवं जया ने शानदार काव्यपाठ किया। इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र नारायण पाठक सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं