सुपौल। मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में वारियर्स क्रिकेट एकेडमी सुपौल के द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति सीजन 02 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को असगर इलेवन बनाम स्टार इलेवन के बीच खेला गया। जहां असगर इलेवन ने स्टार इलेवन को 41 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया।
असगर इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवर के मुकाबले में असगर इलेवन ने 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाया। असगर इलेवन की और से बल्लेबाज ऐश्वर्य ने 26 गेंद पर 08 छक्का व 04 चौका की मदद से 71 रनों की तेजतर्र पारी खेला। सन्नी ने 17 गेंद पर 02 छक्का व 03 चौका की मदद से 27 रन एवं समशेर ने 18 गेंद पर 03 छक्का व 02 चौका की मदद से 33 रन बनाया। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार इलेवन की टीम 18।1 ओवर में 131 रन पर ही सिमट गई। स्टार इलेवन की और से बल्लेबाज विनीत ने 48 गेंद पर 02 छक्का एवं 04 चौका की मदद से 50 रन बनाया। वहीं ललन ने 14 गेंद पर 01 चौका एवं एक छक्का की मदद से 16 रन बनाया। असगर 11 के गेंदबाज ऐश्वर्य ने 04 ओवर में 33 रन देकर 04 विकेट एवं शमशेर से 04 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया। मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले असगर 11 के खिलाड़ी ऐश्वर्य सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार भी ऐश्वर्य सिंह को ही दिया गया।
विजेता टीम असगर 11 को मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, नप अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव, राजद युवा जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव ने ट्रॉफी प्रदान किया। वहीं उप विजेता स्टार इलेवन को पिंकू, मनोज ठाकुर के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया। आयोजन को सफल बनाने में प्रभात सिंह, विनीत सिंह, कपिल, बुल्लू, महेश देव, राहुल झा, सुनील सिंह, राहुल ठाकुर, लोलप ठाकुर, राजा रहमानी, विशाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं