सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में 20 नवंबर 2025 को उनके वेश्म में धान अधिप्राप्ति 2025-26 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, सुपौल तथा सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति कार्य में पूर्ण पारदर्शिता बरतने और पैक्स अध्यक्षों तथा किसानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि दिसंबर 2025 तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को बिचौलियों के पास धान बेचने की मजबूरी न हो।
जिलाधिकारी ने सभी चयन योग्य समितियों के चयन हेतु जिला टास्क फोर्स की त्वरित बैठक कराने तथा सीएमआर आपूर्ति के लिए मिलों की टैगिंग कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर पैक्स/व्यापार मंडलों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने और धान अधिप्राप्ति योजना का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसानों को अधिप्राप्ति के बाद 48 घंटे के भीतर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का भुगतान हर हाल में कराया जाए और विभागीय निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित हो। बैठक में धान अधिप्राप्ति व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी व किसान हितैषी बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं