सुपौल। पिपरा नगर पंचायत मुख्यालय स्थित बिहार ग्रामीण बैंक शाखा, पिपरा में बुधवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। चोरों ने बैंक के बोल्ट को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि, अपराधियों ने बैंक परिसर में कई महत्वपूर्ण उपकरणों को क्षति पहुँचाई।
चोरों ने बैंक के चार सीसीटीवी कैमरे, सीटीएस मशीन, पासबुक प्रिंटर, मोरफो डिवाइस समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, शाखा में रखे ऋण संबंधी दस्तावेज, ग्राहकों के खाता फॉर्म, स्पेसिमेन कॉपी और अन्य महत्वपूर्ण कागजातों को भी तितर-बितर कर क्षतिग्रस्त किया गया।
जानकारी के अनुसार, चोर बैंक भवन के कमरे में लगे एग्जॉस्ट फैन को तोड़कर अंदर घुसे। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। बैंक में लगे CCTV फुटेज को भी अपराधियों की पहचान के लिए खंगाला जा रहा है।
बैंक के शाखा प्रबंधक रोहित कुमार ने घटना को लेकर पिपरा थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं