Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : प्रखंड पेंशनर समाज का हुआ पुनर्गठन, हरि नंदन साह बने सभापति


सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के पब्लिक उच्च विद्यालय मैदान के पूर्वी छोर पर स्थित प्रखंड पेंशनर भवन में रविवार को प्रखंड पेंशनर समाज का पुनर्गठन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। यह प्रक्रिया राज्य पेंशनर समाज के निर्देशन में आयोजित की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष माधव प्रसाद सिंह चुनाव पदाधिकारी और सत्यनारायण चौधरी चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका में मौजूद रहे। बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे। चुनाव प्रतापगंज प्रखंड के नीति भवन में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया।

सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी में सभापति – हरि नंदन साह, सचिव – शिवनारायण यादव हैं। नवनिर्वाचित सभापति हरि नंदन साह ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद जो विश्वास उन पर किया गया है, वे उसके लिए सभी के आभारी हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि अपने कार्यकाल में पद की गरिमा को बनाए रखते हुए पेंशनरों की हर समस्या पर संवेदनशीलता से कार्य करेंगे।

सचिव शिवनारायण यादव ने कहा कि वे पेंशनरों के हितों की रक्षा के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे और उनकी समस्याओं को दूर करने का भरसक प्रयास करेंगे। बैठक के अंत में पूर्व सचिव स्व. ब्रह्मदेव प्रसाद यादव के असामयिक निधन पर एक मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही बैठक सम्पन्न हुई।

कोई टिप्पणी नहीं