Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नीतीश कुमार सालभर पहले नरेंद्र मोदी को महामानव बताकर दोनों आदमी गलबहियां करके बैठे हुए थे, आज मोदी से ही देश की बर्बादी होने वाली है ऐसा कह कर जनता को पहना रहे हैं टोपी

पटना। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के राजनीतिक स्वार्थ की पोल खोलते हुए कहा कि इस बात को लिखकर लीजिए और कैमरे पर ये बात बोल रहा हूं कि नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर चल रहा है और कुछ महीने और लंगड़ाते हुए चल पाएंगे। उसके बाद लोकसभा के चुनाव के साथ ही जदयू पार्टी के संपूर्ण विघटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। न दल बचेगा और न ही कोई नेता बचेगा, कहानी खत्म हो जाएगी। कहा कि नीतीश कुमार जब बीजेपी के साथ सत्ता में थे तो उनको समझ नहीं थी कि दरभंगा में एम्स होना चाहिए। बीजेपी के खिलाफ हुए तो उनको याद आ रहा है कि एम्स यहां होना चाहिए। उनको एम्स न पहले बनाना था और न ही अब बनाना है। बस उनको किसी न किसी तरह से अपनी राजनीतिक रोटी सेंकनी है। जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे, तो भाजपा के ही कोटे से यहां स्वास्थ्य मंत्री थे, उस समय केंद्र में भी भाजपा की सरकार थी, क्यों नहीं एम्स बनवाए। तब बीजेपी के नेता कहां थे, जो आज हल्ला मचा रहे हैं। 


नीतीश कुमार को बिहार के लोगों की परेशानी से नहीं है कोई मतलब : प्रशांत किशोर

दरभंगा के हयाघाट प्रखंड में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जनता को फिर टोपी पहनाना चाह रहे हैं कि हम तो बनाना चाह रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार नहीं कर रही है। सालभर पहले तक तो दोनों आदमी गलबहियां करके बैठे हुए थे। नीतीश कुमार कह रहे थे कि नरेंद्र मोदी देश के महामानव हैं और अब आप कह रहे हैं कि मोदी से ही देश की बर्बादी होने वाली है। नीतीश कुमार को बिहार के लोगों की किसी परेशानी से मतलब नहीं है। सिर्फ एक ही मतलब जीवन में बचा है कि किसी तरह से कुर्सी पर बने रहें। जिसको जो लूटना है लूटो, बिहार को बर्बाद करना है करो और हम कुर्सी पर बैठे रहें और उलूल-जुलूल बयान देते रहें।


कोई टिप्पणी नहीं