सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी कुनौली तथा बिहार पुलिस ने संयुक्त ड्यूटी के दौरान नेपाली शराब जब्त किया। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सीमा स्तंभ 221/01 के निकट के क्षेत्र से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में खबर की जानकारी कुनौली पुलिस को दी गई। विवेक पांडे के नेतृत्व में अन्य 03 कार्मिक एवं बिहार पुलिस के 02 कार्मिकों का संयुक्त नाका दल गठित कर चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया। कुछ समय उपरांत नाका दल ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी। जैसे ही नाका दल को शक हुआ तो उन्हें घेरने की कोशिश की गई। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति अंधेरे और धुंध का फायदा उठा नेपाल प्रभाग की तरफ फरार हो गए। नाका दल ने आसपास के इलाके की तलाशी ली तो नाका दल को 12 बोरे में 1200 बोतल नेपाली शराब प्राप्त हुई। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त की गई नेपाली शराब कुनौली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त रूप से बरामद किया 1200 बोतल नेपाली शराब
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं