सुपौल। निर्मली नगर पंचायत के हटिया चौक स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय का जर्जर हो चुके भवन को गुरुवार को बोली लगाकर भवन की नीलामी की गयी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार विश्वास सहित शिक्षक व आमलोग उपस्थित रहे। विद्यालय के भवन की हालत जर्जर होने के कारण छात्रों को पठन-पाठन में बहुत दिक्कत हो रही थी। विद्यालय प्रधान व आमलोगों की मौजूदगी में 12 व्यक्तियों ने पुराने भवन की नीलामी की बोली लगायी। विद्यालय प्रधान प्रमोद कुमार विश्वास ने बताया शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में विद्यालय प्रबंधन समिति के आदेशानुसार जर्जर व क्षतिग्रस्त भवन का सरकारी मूल्यांकन 19 हजार रुपये का किया गया था। जिसके सापेक्ष 95 हजार रुपये की बोली लगाने वाले सहरसा के मुकेश कुमार भगत को नीलामी छोड़ी गई। इसके अलावा द्वितीय सहरसा के ही मुकेश कुमार सिंह ने भी बोली लगाई। इस दौरान बीआरसी के कार्यपालक सहायक बेनी कुमार शिक्षक चंदन कुमार, कुमार कनिष्ठ, चंदन कुमार मंडल, अनिता देवी, आमलोगों में अजय कुमार साह, त्रिलोक कुमार आदि मौजूद रहे।
निर्मली : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय निर्मली के जर्जर भवनों का किया गया नीलामी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं