Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दुग्ध उत्पाद निर्माण संयंत्र की स्थापना का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार गुरुवार को बिहार सरकार के सात निश्चय भाग 2 योजना अंतर्गत कोसी दुग्ध संघ सुपौल में चल रहे तरल दूध के हस्तनन क्षमता दो लाख प्रति दिवस तथा दुग्ध उत्पाद निर्माण संयंत्र की स्थापना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संघ के प्रबंध निदेशक द्वारा बताया गया कि परियोजना का कार्य अंतिम चरणों में है। इसी माह के 19 जनवरी को शुभारंभ करने की योजना है। वर्तमान समय में दुग्ध उत्पाद पनीर, रसगुल्ला, गुलाबजामुन, पेड़ा, फ्लेवर्ड मिल्क इत्यादि अन्य दुग्ध संघों से मंगाकर बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है। शुभारंभ के उपरांत इन सभी दुग्ध उत्पादों को सुपौल डेयरी द्वारा ही उत्पादन करते हुए विपणन किया जाएगा। निरीक्षण के समय संघ उप प्रबंधक सुरेश कुमार मिश्रा, सहायक प्रबंधक कौशलेन्द्र कुमार, सहायक प्रबंधक राहुल कुमार, असैनिक सह परियोजना अभियंता रणधीर कुमार, रोहित सिंह, मो मेराजुद्दीन सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं