सुपौल। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार की ओर से निर्मली थानाध्यक्ष पंकज कुमार को मद्य निषेध पदक प्रदान किया गया। समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी शैशव यादव ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री द्वारा प्राप्त पदक व प्रशस्ति पत्र से थानाध्यक्ष को सम्मानित किया है। जानकारी के अनुसार मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है। पुलिस निरीक्षक सह निर्मली थानाध्यक्ष की इस उपलब्धि को लेकर पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल कायम हो गया है। हर्ष व्यक्त करते हुए लोगों ने थानाध्यक्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।
निर्मली : मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए निर्मली थानाध्यक्ष को किया गया सम्मानित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं