सुपौल। जदयू कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक मंगलवार को किशनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आईबी में जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 24 जनवरी को पटना में होने वाले कर्पूरी के जन्म शताब्दी पटना कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सांसद दिलेश्वर कामैत व पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समाज के लिए किए गए कल्याणकारी कार्यों के बारे में चर्चा की। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायती राज में आरक्षण, नगर निकाय चुनाव के एकल पद में आरक्षण, सभी जिलों में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण, अतिपिछड़ा समाज में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को जीविका से जोड़ना, अति पिछड़ा आयोग का गठन, जातिगत जनगणना जैसे मुद्दे पर चर्चा किया। जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सुपौल जिला से 05 हजार पार्टी के साथी पटना जाएंगे और यह जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा। बैठक में मो नईमउद्दीन, शिव नारायण शर्मा, पप्पू कुमार जयसवाल, प्रो जगरनाथ यादव, मो खुर्शीद, प्रियंका कुमारी, रमेश ठाकुर, डॉ सुभाष यादव, बिपिन यादव, महेंद्र यादव, प्रो नारायण चौधरी, ब्रह्म नारायन यादव, शोभा देवी, बेचू मंडल, ललित मंडल, मो इजहार, छोटेलाल ठाकुर, उगन मंडल, रंजीत यादव, ललितेश्वर यादव, मंगल सादा, पप्पू यादव, रमेश यादव, मो सलाउद्दीन, सागर कामत, पिंटू मंडल, रामचंद्र मंडल, बबलू झा आदि मौजूद थे।
किशनपुर : जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मशताब्दी समारोह होगा ऐतिहासिक, कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं