सुपौल। बसंतपुर प्रखंड प्रमुख तरुण राम अपनी कुर्सी बचाने में सफ़ल रहे। उनके विरुद्ध बनैलीपट्टी से पंचायत समिति सदस्य पूजा देवी की ओर से 28 दिसंबर क़ो 16 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया गया था। जिसपर बसंतपुर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज के द्वारा गुरुवार को टीसीपी भवन मे बैठक आयोजित कर अविश्वास प्रताव पर बहस एव वोटिंग कराई गई। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद हुई वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कुल 19 पंचायत समिति सदस्यों में 09 समिति सदस्यों ने वोटिंग की। जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में 10 पंचायत समिति के सदस्यों ने वोटिंग किया। बीडीओ श्री भारद्वाज ने प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बरकरार रहने एवं प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के गिरने की घोषणा की। प्रखंड प्रमुख तरुण राम ने कहा कि सभी पंचायत समिति को मान सम्मान दिया। सभी को बराबर रूप से योजना दी। आगे भी सभी को एक सामान जगह देंगे। प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत में विकास का कार्य तेजी से होगा। किसी के साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा। वोटिंग क़ो लेकर टीसीपी भवन के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। बसंतपुर सीओ शशि कुमार भास्कर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
बसंतपुर : अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे बसंतपुर प्रखंड प्रमुख तरूण राम, उनके ऊपर लगा अविश्वास प्रस्ताव किया गया खारिज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं