Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बाइक लूट कांड के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र में 09 जनवरी को हुए बाइक लूट मामले में दो अपराधियों को लूटी गई बाइक सहित अपराध में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। समाहरणालय स्थित आरक्षी अधीक्षक कार्यालय वेश्म में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते एसपी शैशव यादव ने बताया कि 09 जनवरी की रात करीब भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपट्टी नहर मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों ने पल्सर बाइक पर सवार रमेश यादव से हथियार के बल पर बाइक लूट सहित दो हजार रुपए, पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल फोन लूट लिया था। मामले को लेकर पीड़ित द्वारा भीमपुर थाना में कांड संख्या 03/24 दर्ज कराई गई थी। आवेदन पर एसडीपीओ त्रिवेणीगंज विपिन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मामले की उद्भेदन को लेकर अनुसंधान प्रारंभ की गई। मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान एवं आसूचना के आधार पर पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया। इसमें एक अपराधी की पहचान बलुआ बाजार थाना अंतर्गत संस्कृत निर्मली वार्ड 13 निवासी निरंजन कुमार शर्मा और दूसरे अपराधी की पहचान करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्राराहा वार्ड 15 निवासी प्रभाष यादव को हिरासत में लिया गया। उनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक और लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई। एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार्य की है। गिरफ्तार अपराधी प्रभाष यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है।



कोई टिप्पणी नहीं