सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। एनएच-27 स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के सामने पान मसाला की एक होलसेल दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर लिया। घटना के बाद पूरे बाजार में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित दुकानदार एवं व्यापार संघ के उपाध्यक्ष दिलीप पूर्वे मंगलवार की सुबह जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान की पीछे की दीवार टूटी हुई है। अंदर जाकर जांच करने पर गल्ले में रखे लगभग आठ हजार रुपये नकद गायब मिले, वहीं पान मसाला सहित अन्य कीमती सामान भी चोरी हो चुका था।
दिलीप पूर्वे ने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे बांस और बल्ले के सहारे दीवार तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के तरीके को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि चोरी किसी संगठित गिरोह द्वारा सुनियोजित ढंग से की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार को थाना में लिखित आवेदन देने की सलाह दी, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा सके।
घटना के बाद सिमराही बाजार के व्यापारियों में आक्रोश के साथ-साथ भय का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि रात्रि गश्ती की व्यवस्था कमजोर होने के कारण चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और नियमित गश्ती की मांग की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जल्द ही मामले का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं