सुपौल। एनएच-27 पर मंगलवार की शाम सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड अंतर्गत पिपराखुर्द गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराखुर्द पंचायत निवासी 65 वर्षीय हरिनारायण मेहता अपने 28 वर्षीय भतीजे संतोष कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर भपटियाही बाजार जा रहे थे। जैसे ही वे पिपराखुर्द चौक के पास पहुंचे और साइड लेने लगे, तभी सिमराही से निर्मली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी।
टक्कर के बाद दोनों बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. लक्ष्मीकांत राय ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने के कारण घायल हरिनारायण मेहता को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
इधर, घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तथा फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं