सुपौल। सदर अस्पताल में कार्यरत सभी वार्ड प्रभारी, आशा फैसिलिटेटर, 102 ड्राइवर एवं एमटी का सम्मिलित बैठक शनिवार को सदर अस्पताल प्रबंधक की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में एंबुलेंस हेतु लोकल कॉल का औसत बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उक्त कार्य हेतु सभी आशा फैसिलिटेटर को निर्देशित किया गया। सभी मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इलाज हेतु आने वाले शत प्रतिशत मरीजों का आयुष्मान भारत योजना में स्क्रीनिंग में संबंधित कर्मी को पूर्ण सहयोग करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को चिन्हित कर निःशुल्क चिकित्सा सुविधा से जोड़ा जाए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सभी को निर्देशित किया गया।
एंबुलेंस हेतु लोकल कॉल का औसत बढ़ाने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं