Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

खाद की गाड़ी रोकने पर जिसे पीटा उसकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं, प्रतिपक्षी के आवेदन पर उसी के विरुद्ध केस

  • बलुआ थाना क्षेत्र के कुशहर में 28 दिसंबर को खाद की गाड़ी रोकने पर युवक को पीटकर किया था जख्मी
सुपौल। बलुआ थाना क्षेत्र के कुशहर में खाद की गाड़ी रोकने पर युवक के साथ हुई मारपीट की घटना को ले पुलिस का अजब-गजब कारनामा सामने आ रहा है। कालाबाजारी की आशंका में खाद लदे ई रिक्शा को रोकने पर कुशहर वार्ड नंबर आठ के एक युवक को व्यवसायी व उसके परिजनों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी किए जाने का मामला सामने आया था। जख्मी युवक सुमन कुमार झा को उपचार के लिए वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से रेफर होकर वह सदर अस्पताल होते डीएमसीएच दरभंगा तक पहुंच गया। बताया जाता है कि मारपीट के बाद जख्मी युवक स्थानीय थाने पहुंचा। जहां आवेदन देने के बाद पहले इलाज कराने को कहा गया था। इसी बीच खाद व्यवसायी के भाई उमाशंकर झा ने भी थाने पहुंचकर युवक पर रंगदारी व छिनतई का आरोप लगाकर आवेदन दे दिया। पीड़ित युवक द्वारा कृषि विभाग सहित वरीय अधिकारी को घटना की जानकारी दिए जाने के बाद उक्त खाद व्यवसायी के प्रतिष्ठान सांभवी ट्रेडर्स की जांच हुई और अनियमितता पाए जाने पर बिक्री पर रोक लगाते हुए दुकान का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया। लेकिन पुलिस ने तब भी जख्मी युवक के आवेदन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। पीड़ित युवक द्वारा अपने शरीर का जख्म सोशल मीडिया पर वायरल करने व शिकायती आवेदन के साथ अलग-अलग अस्पतालों की पर्ची संलग्न करने के बावजूद कोई कार्रवाई तो नहीं हुई। लेकिन इस बीच स्थानीय पुलिस ने नया कारनामा कर दिया। पुलिस ने प्रतिपक्षी खाद व्यवसायी के भाई उमाशंकर झा द्वारा 28 दिसंबर कि तिथि में दिए आवेदन के आलोक में जख्मी युवक के विरुद्ध 06 जनवरी के डेट में मामला दर्ज कर लिया। मतलब, जख्मी युवक वीरपुर व सदर अस्पताल से लेकर डीएमसीएच तक के उपचार की पर्ची लेकर न्याय की गुहार लगाता रह गया और मामला प्रतिपक्षी का दर्ज कर पुलिस ने 'जिसके हाथ में होगी लाठी, भैंस वही ले जाएगा' वाली कहावत चरितार्थ कर दी।


 बलुआ थानाध्यक्ष ने 28 दिसंबर 2023 को दिए प्रतिपक्षी के आवेदन को 06 जनवरी 2024 की तिथि में वीरपुर थाना फारवर्ड किया और इसी तिथि में वीरपुर पुलिस ने युवक के विरुद्ध भादवि की धारा 341, 323, 385, 379, 504, 506, 34 के तहत कांड संख्या -11/2024 अंकित कर लिया। फिलवक्त खाद व्यवसायी व उसके परिजनों की पिटाई से जख्मी युवक ही आरोपी बना है और न्याय की प्रत्याशा में भटक रहा है। वह भी तब जबकि युवक के आवेदन के आलोक में कृषि विभाग ने आवेदन मिलने के दूसरे ही दिन प्रतिष्ठान की जांच कराई और अनियमितता के आलोक में बिक्री पर रोक लगाकर अनुज्ञप्ति भी निलंबित कर दिया। लेकिन स्थानीय पुलिस पीड़ित और प्रतिपक्षी दोनों के आवेदन को दबाकर बैठी रही और एक सप्ताह बाद महज प्रतिपक्षी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर एक पक्षीय कार्रवाई दिखा दिया। 
मामले में पूछने पर बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि सुमन झा आवेदन दिया था कालाबाजारी का। उनके आवेदन को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को फारवर्ड किया गया है। गौरीशंकर आवेदन दिए कि खाद लेकर जा रहे थे रोककर मारपीट की गई, इनका एफआईआर दर्ज हुआ है। संदर्भ में पूछने पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन‌ कुमार ने बताया कि बलुआ थानाध्यक्ष द्वारा सूचनार्थ एक आवेदन भेजा गया है। हमलोग तो विभागीय जांच ही कर सकते हैं। मारपीट या घटना से संबंधित कार्रवाई तो थाने से ही होगी। जांच टीम गठित हुई है। जांचोपरांत विभागीय आलोक में संभाव्य कार्रवाई की जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं