सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के न्यू मार्केट राघोपुर में सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं की एक प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल यादव ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव मौजूद रहे। बैठक के दौरान विधायक श्री यादव ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को पटना वेटनरी कॉलेज में होने वाले कर्पूरी जयंती के सफलता को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में आगामी कार्यक्रम में उपस्थित होकर उसे सफल बनाएं। मौके पर पूर्व विधायक लखन ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पूनम देवी, मो खुर्शीद आलम, विभाष कुमार यादव, रबिंद्र विश्वास, सम्पत लाल, मो नूर आलम, मो अखलाक, मेराजद्दीन, ऋषिकांत विश्वास, हरेराम मेहता, अनिल मलिक, सहदेव राम, राम दयाल शर्मा, सूरज नारायण मेहता, हरदेव प्रसाद यादव, गोसाई राम, बहादुर मंडल, अमरेंद्र यादव, नागेश्वर मेहता, नीलम देवी, चंदेश्वर प्रसाद साह, प्रभु नारायण मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
राघोपुर : कर्पूरी जयंती की सफलता को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं