सुपौल। पूर्व मुख्यमंत्री सह जननायक नेता कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर पटना में आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर जदयू कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। सोमवार को बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत अध्यक्ष व जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव जदयू, विधानसभा प्रभारी रामकृष्ण मंडल, छातापुर प्रखंड अध्यक्ष अजय आनंद आदि लोगों ने बैठक कर उक्त बातों की जानकारी दी। बैठक जदयू के बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार खेड़वाऱ की अध्यक्षता में उनके उनके निज आवास पर हुई। बैठक में सांसद श्री कामैत ने 24 जनवरी क़ो पटना आने का आह्वान किया और कार्यक्रम में उपस्थित होकर पार्टी की मजबूती की बात भी कही। आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता देव नारायण खेड़वाऱ के साथ साथ विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मकर संक्रति क़ो लेकर दही-चूड़ा भोज का भी आयोजन किया गया।
बसंतपुर : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी कार्यक्रम की सफलता को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने की चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं