सुपौल। वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर 08 केंद्र बनाये गए हैं। जहां दोनों पालियों में 6875 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें 03 परीक्षा केंद्र छात्रा परीक्षार्थियों के लिये बनाये गये है। जबकि पांच परीक्षा केंद्र छात्र परीक्षार्थियों के लिए बनाया गया है। परीक्षा गुरूवार से प्रारम्भ होकर 23 फरवरी तक चलेगी। मैट्रिक परीक्षा को लेकर बनाये गये परीक्षा केंद्रों में उत्क्रमित हाई स्कूल बसंतपुर, राजकीय प्लस टू हाईस्कूल, के एस कॉलेज, आदर्श कोसी महिला कॉलेज, जया इंटर महिला कॉलेज, मध्य विद्यालय शालीबासा, एलकेए उच्च विद्यालय, एलएनएमएस कॉलेज शामिल हैं। एसडीएम कुमार नीरज कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों को आधा धंटे पूर्व ही परीक्षा केंद्र में पहुंचना आवश्यक है। साफ सुथरा और कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई गई है।
वीरपुर : मैट्रिक परीक्षा के लिये वीरपुर अनुमंडल में बनाये गये 08 केंद्र
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं