सुपौल। निर्मली अनुमंडल कार्यालय के पास प्रशासन के द्वारा बुल्डोजर चलवाकर एक तरफ सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने का दावा किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर घर-मकान धराशायी होने के बाद बेघर भूमिहीन परिवारों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ी। कई परिवार तो घर टूटने के बाद बिखड़े पड़े सामानों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रातभर सो भी नहीं सके। सूचना के बाद निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव के द्वारा पॉलीथिन, चूरा, शक्कर व कंबल भेजवाया गया है। लेकिन सभी पीड़ित परिवारों तक राहत नहीं पहुंच पाया है। पीड़ित परिवार के लोग सरकार से पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। इधर, निर्मली सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन से विधिवत रूप से अवैध कब्जा हटाया गया है। पीड़ित परिवारों के बीच स्थानीय विधायक व नगर पंचायत निर्मली के जनप्रतिनिधि के द्वारा पॉलीथिन, कंबल व खाद्यान सामग्री वितरित किए जाने की सूचना है। शेष अतिक्रमणकारियों की भी सूची बना ली गई है। पुनः नोटिस भेजकर विधिवत रूप से कोसी प्रोजेक्ट की 100 फीट वाली सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।
निर्मली : अतिक्रमण खाली कराने के बाद खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है पीड़ित परिवार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं