सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के जेपी पैलेस सरायगढ़ में रविवार को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन सुपौल की बैठक जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला महासचिव लाल बहादुर यादव ने किया। बैठक का समापन कोषाध्यक्ष जीवछ प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडीय अध्यक्ष शंकर कुमार ने कहा कि संगठन से जुड़े सभी साथियों का कम से कम 10 लाख का बीमा होना चाहिए। जिसमें 05 लाख का दुर्घटना बीमा एवं 05 लाख का मेडिकल बीमा हो। कहा कि इसके लिए कई कंपनियों से बात चल रही है। जिला में किसी सरकारी बैंक में संगठन के नाम से खाता खुलवाया जाय। ताकि गरीब पत्रकारों को मुसीबत आने पर सहायता हो सके। बैठक में प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री कुमार, मधेपुरा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, महा सचिव लाल बहादुर यादव के द्वारा सभी सदस्यों को आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मधेपुरा संगठन सचिव अजय कुमार, अजय कुमार, ब्रह्मदेव यादव, बंधु कुमार, सत्यनारायण सुतिहार, सरोज कुमार, रोशन कुमार, योगेश्वर राम, गोपाल कुमार सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।
सरायगढ़-भपटियाही : नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में संगठन से जुड़े साथियों के लिये 10 लाख की बीमा पर हुई चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं