Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : कोशी पीड़ितों की मांग को लेकर 28 फरवरी को पटना तक किया जायेगा मार्च

सुपौल। कोसी पीड़ितों के आर्थिक और शैक्षणिक सहित सर्वांगीण विकास को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में रविवार को भपटियाही स्थित एनएच 57 के बगल में मध्य विद्यालय बलहरवा के प्रांगण में ग्रामीणों की‌ एक बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए जाप प्रांतीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने बताया कि कोसी पीड़ितों के आर्थिक, शैक्षणिक और सर्वांगीण विकास को लेकर अपनी मांगों के साथ 28 फरवरी 2024 को राजभवन पटना मार्च किया जाएगा। जिसका एक ज्ञापन राजपाल के नाम सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 1947 से देश के आजादी के साथ हम कोसी पीड़ितों को भी आजादी मिली। लेकिन उत्तर बिहार की शोक नदी कोसी की बदलती हुई धाराओं को नियंत्रित करने वाले सरकार में बैठे राजनेताओं ने कोसी नदी के और दोनों और पूर्व से और पश्चिम से 125-26 किलोमीटर की लंबाई में मिट्टी का बांध बना दिया। जिसके चलते हम चार जिले सुपौल, सहरसा, मधुबनी एवं दरभंगा के 13 प्रखंडों के 380 गांव के परिवारों को सदा के लिए कोसी नदी के द्वारा बाढ़, कटाव, विस्थापन के शिकार बना दिया और हम पूर्ववत गुलाम हो गए। जिसकी पीड़ा 1960 ई से हम लोग झेल रहे हैं। अपनी मांग पत्र में भपटियाही-कुनौली बाजार पुरानी सरकारी सड़क को यथाशीघ्र कोशिश नदी में पुल बनवाकर जोड़ा जाए। ताकि कुनौली गांव के अगल-बगल के गांवों के नागरिकों को जिला मुख्यालय सुपौल से सीधा संपर्क हो सके। सहित विभिन्न मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर कमल साह, छोटेलाल सिंह, परमेश्वर साह, छुतहरु सिंह, राजदेव सिंह, सहित दर्जनों कोसी पीड़ित शामिल थे। 



कोई टिप्पणी नहीं