- 20 किलो गांजा बरामद दमादिगी एसएसबी की कारवाई
जोगबनी। एसएसबी 56वीं वाहिनी के दमादिगी बीओपी के जवानों ने सीमा स्तंभ संख्या 177/डब्लूपी 59 के पास से
20 किलो गांजा बरामद किया। एसएसबी ने यह करवाई सूचना के आधार पर दमादिगी कैंप प्रभारी शेर सिंह भाटी के नेतृत्व में किया। एसएसबी से मिली जानकारी के मुताबिक तस्कर नेपाल की ओर से गांजा लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। इस क्रम में एसएसबी जवानों ने तस्कर को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान तस्कर गांजा के पैकेट को फेंक कर नेपाल की ओर भाग निकला। वही एसएसबी ने जप्त गांजा की कागजी प्रक्रिया के बाद जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं