सुपौल। ठगी की घटना को अंजाम देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। घटना गुरुवार की दिन के करीब ढ़ाई बजे की बताई जा रही है।जानकारी अनुसार त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुशहा पंचायत के योगियाचाहि वार्ड नंबर 6 निवासी सोफिन्दर सरदार अपनी पत्नी के साथ बाजार के चिलौनी पुल स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी शाखा में किसी काम को लेकर आठ हजार रुपया निकालने आए थे। रुपया निकालने के बाद सीएसपी के बाहर आए तो मौजूद दो ठग ने रूमाल में लिपटा कागज के रुपये की गड्डी नुमा बंडल उसे दिया। जिसमें ऊपर पांच सौ रुपया का असली नोट था। कागज के रुपये की गड्डी नुमा बंडल सोफिन्दर सरदार को देकर बोला कि ये रुपया रखिये, इसे स्टेट बैंक में जमा करना है। झांसे में आकर ठग को सोफिन्दर सरदार ने पहले पांच सौ रुपया दिया। फिर सोफिन्दर सरदार रूमाल में लिपटा कागज के रुपये की गड्डी नुमा बंडल खोलने लगा। जिस पर ठग ने उसे खोलने से मना किया। जब सोफिनन्दर सरदार उनकी बातें को दरकिनार कर रुमाल को खोलने लगा तो उक्त दोनों ठग वहां से भागने लगे। जिसमें एक ठग भागने में सफल रहा। जबकि दूसरे ठग को लोगों ने घटनास्थल से एक सौ मीटर की दूरी पर खदेड़ कर पकड़ लिया फिर मौजूद भीड़ ने ठग की जमकर धुनाई कर दी। इस घटना में ठग को अंग में चोटें भी लगी। घटना की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने ठग को पकड़ कर थाने ले आई। फिलहाल पुलिस ठग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए ठग की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मठिया बाजार निवासी अशोक कुमार के रूप में की गई है। जबकि एक अन्य फरार ठग की पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर घटना की छानबीन की जा रही है।
त्रिवेणीगंज : कागज की गड्डी थमा कर रुपये लेकर भाग रहे ठग को लोगों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं