सुपौल। निर्मली नगर पंचायत में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर निर्मली एईई पिंटू कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मियों के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत निर्मली कार्यालय की बिजली कनेक्शन काट दी गई। इसके बाद से नगर पंचायत निर्मली कार्यालय समेत नपं निर्मली के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया। कार्यालय का बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद ईओ शशिकांत ने जनप्रतिनिधियों के साथ आपातकालीन बैठक की। बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विष्णुदेव महतो, वार्ड पार्षद रंजीत नायक, अनिल कुमार उर्फ गोपाल साह, मनोज राम, अरविंद कुमार उर्फ गुड्डू सहित अन्य उपस्थित थे। ईओ ने जनप्रतिनिधियों को गत 03 साल से बिजली विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष खपत यूनिट बढ़ाकर भेजे गए बिजली बिल व भुगतान से संबंधित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। ईओ का कहना था कि वर्ष 2021 में बिजली विभाग के द्वारा लगभग 07 लाख रुपये बिल भेजी गई थी। जमा कराने के बाद वर्ष 2022 में लगभग 17 लाख का बिजली बिल भेज दी गई। 17 लाख जमा कराने के बाद अब वर्ष 2023 का लगभग 29 लाख रुपये का बिजली बिल भेज दी गई है। जबकि पूर्व की अपेक्षा नल जल योजना, हाई मास्टर लाइट व अन्य सभी मामलों में ऊर्जा खपत नहीं बढ़ी है। अत्यधिक ऊर्जा खपत को लेकर कोई अतिरिक्त उपकरण भी नहीं लगाए गए हैं। बावजूद बिजली बिल लगभग 04 गुना अधिक भेज दी गई है। मंगलवार को विद्युत विभाग निर्मली के एईई, जेईई समेत अन्य नपं कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उनसे बिजली बिल में अत्यधिक बढ़ोतरी को लेकर शिकायत की गई। इसके बाद बिजली बिल सुधार का आश्वासन देकर बिजली विभाग के अधिकारी निकले और कार्यालय का कनेक्शन काट कर चले गए। यह विभाग के अधिकारियों की मनमानी है। बिजली विभाग के ऊपर होल्डिंग टैक्स भी बकाया चल रहा है, जो जमा नहीं करवाया जाता है। इस दौरान नपं निर्मली के वार्ड पार्षद विष्णुदेव महतो ने कहा कि बिजली विभाग निर्मली के अधिकारियों ने मनमानी और दबंगई दिखाते हुए बिना किसी नोटिस के कार्यालय का बिजली कनेक्शन कटवा दी है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आलोक रंजन का कहना है कि नगर पंचायत निर्मली कार्यालय के ऊपर 28 लाख से अधिक बिजली बिल बकाया है। प्रत्येक महीने बिजली बिल नपं कार्यालय में नियमित रूप से दी जा रही है और रिसीव भी कराई जा रही है। लेकिन नपं निर्मली कार्यालय के द्वारा बकाया जमा नहीं करवाया जा रहा है। अत्यधिक बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन काटी गई है।
निर्मली : नगर पंचायत निर्मली कार्यालय पर 28 लाख रूपये से अधिक का बिजली बिल बकाया रहने पर विद्युत विभाग ने काट दी कनेक्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं