Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नगर परिषद सुपौल में स्व. असरफी पासवान के निधन पर शोक सभा, नगर निकाय कर्मियों के अधिकारों के लिए संघर्ष को किया गया याद


सुपौल। बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन इकाई, सुपौल के सेवानिवृत्त माली सह सचिव स्व. असरफी पासवान का 25 जनवरी 2026 को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से नगर निकाय कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

दिवंगत स्व. असरफी पासवान के सम्मान में नगर परिषद सुपौल परिसर में मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य पार्षद ने बताया कि स्व. पासवान की नियुक्ति 15 जून 1969 को नगर परिषद सुपौल में हुई थी। उनका संपूर्ण सेवाकाल अनुशासनप्रिय, सरल, ईमानदार एवं संघर्षशील रहा।

शोक सभा के दौरान नगर परिषद के कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने नगर निकाय कर्मियों के अधिकारों के लिए स्व. पासवान द्वारा किए गए संघर्षों को याद किया और उन्हें एक समर्पित कर्मी नेता बताया।

सेवानिवृत्त प्रधान सहायक शंभु शंकर दास ने उनके निधन को नगर परिषद कर्मियों के लिए अपूरणीय क्षति बताया। वहीं बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के महामंत्री मो. असजद आलम ने कहा कि नगर निकाय कर्मियों को आज जो वेतन एवं पेंशन का अधिकार मिला है, उसमें स्व. असरफी पासवान का अहम योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि कर्मियों के अधिकारों की लड़ाई के दौरान स्व. पासवान को चार माह तक जेल भी जाना पड़ा था।

शोक सभा में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, नगर प्रबंधक निशा प्रवीण, सहित कई अधिकारी, कर्मचारी एवं पार्षद उपस्थित रहे। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा सम्मान स्वरूप कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं