सुपौल। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सुपौल जिले के गांधी मैदान में ज़िला प्रशासन-11 एवं नागरिक-11 के बीच एक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय पर्व को उत्साह, सौहार्द और आपसी सहभागिता के साथ मनाना रहा।
मैच में ज़िला प्रशासन-11 की कप्तानी प्रभारी जिलाधिकारी सुपौल मो० तारिक ने की, जबकि नागरिक-11 की कमान आरएसएम (RSM) के सचिव संजीव नयन गुप्ता ने संभाली। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया, जिससे मैदान में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ।
रोमांचक मुकाबले में ज़िला प्रशासन-11 ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए नागरिक-11 को पराजित कर जीत दर्ज की। मैच के दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी खासा उत्साह और उमंग देखने को मिला।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय एवं कनिष्ठ पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी तथा बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे। आयोजन के माध्यम से प्रशासन और नागरिकों के बीच आपसी सौहार्द, सहयोग एवं भाईचारे का संदेश मजबूती से सामने आया।

कोई टिप्पणी नहीं