सुपौल। गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्मली अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच एक रोमांचक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय पर्व के मौके पर आपसी सौहार्द, खेल भावना एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना रहा।
मैच में प्रशासन एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवरों में प्रशासन एकादश की टीम ने सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए और नागरिक एकादश के सामने जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागरिक एकादश की टीम ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। इस प्रकार प्रशासन एकादश ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की।
मैच में अंपायर की भूमिका अनिल चौधरी एवं वीरेंद्र कुमार ने निभाई। प्रशासन एकादश की कप्तानी अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) धीरज कुमार सिन्हा ने की, जबकि उपकप्तान के रूप में एसडीपीओ राजू रंजन कुमार मौजूद रहे। वहीं नागरिक एकादश की कमान मो. नसीम के हाथों में थी तथा उपकप्तान गौतम शेखर रहे।
बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशासन एकादश के खिलाड़ी हरेराम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच के समापन पर दोनों टीमों को स्मृति चिह्न के रूप में कप देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों, खिलाड़ियों एवं दर्शकों ने आयोजन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस खेल प्रतियोगिता ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

कोई टिप्पणी नहीं