Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : समारोह आयोजित कर पिपरा सीओ रविंद्र कुमार चौपाल को दी गयी विदाई, नई सीओ उमा कुमारी का किया गया जोरदार स्वागत

सुपौल। पिपरा अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार चौपाल के स्थानांतरण पर उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी गई। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान अंचल अधिकारी रविंद्र कुमार चौपाल को फूलमाला, बुके, शॉल देकर भावभीनी विदाई दी गई। वहीं नव पदस्थापित अंचल अधिकारी उमा कुमारी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। विदाई समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, स्थानीय लोग वो अंचल कर्मी उपस्थित थे। अंचल अधिकारी श्री चौपाल के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए दिनापट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया कारी प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह से मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सुपौल-अररिया रेल मार्ग, परसरमा-अररिया 327 ई ग्रीनफील्ड हाईवे प्रोजेक्ट व अन्य सरकारी प्रायोजनों में जिस तत्परता से जमीन अधिग्रहण जैसे कार्य हुआ, वह सराहनीय है। सीओ रविंद्र कुमार चौपाल आम लोगों से जुड़े रहें। उनकी समस्याओं का आवश्यक निदान किया, वह प्रशंसनीय है। अंचल अधिकारी रविंद्र कुमार चौपाल और राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में पिपरा अंचल कई पैरामीटर में कई महीनों तक राज्य के टॉप टेन अंचलों में स्थान बनाया। राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार की भी प्रोन्नति अंचल अधिकारी के रूप में हो चुकी है। दोनों पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य और सुखद जीवन की आशा की गई और नवपदस्थापित अंचलाधिकारी उमा कुमारी से उनके बेहतर कार्यकाल की अपेक्षा रखी गई। राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि सीओ श्री चौपाल अभिभावाक तुल्य रहे। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार चौपाल ने उपस्थित लोगों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, राजस्व पदाधिकारी व अन्य अंचल कर्मियों का आभार प्रकट हुए कहा कि पिपरा अंचल को जो उपलब्धि उनके कार्यकाल में मिली है, वह आप सबों के सहयोग के बिना संभव नहीं था। सरकारी सेवा में स्थानांतरण तो लगा रहता है, लेकिन पिपरा अंचल के लोगों से जो प्यार, सम्मान उन्हें मिला है, उसे वह जीवन पर्यंत नहीं भूल पाएंगे। नवपदस्थापित अंचल अधिकारी ने यहां की जनता के अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने का भरसक प्रयास करने की बात कही। इस मौके पर उप प्रमुख बबलू कुमार, अंचल कर्मी श्यामदेव प्रसाद, दिलीप कुमार रजक, अरुण पासवान, विनोद कुमार, सोमेश कुमार, लाल बहादुर सिंह, अरुण राऊत, उमेश राम, अमरेंद्र कुमार, बब्बन कुमार, विनय कुमार, रमेश कुमार, राघवेंद्र कुमार, शोभित कुमार, सौम्या कुमारी, लिली कुमारी, रंजीत कुमार, गुड़िया कुमारी, चंदन कुमार, रामकिशोर, रवि कुमार, चंदन कुमार, रितेश कुमार आदि उपस्थित थे। 



कोई टिप्पणी नहीं