Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : शांतिपूर्वक मनाएं सरस्वती पूजा, डीजे साउंड बजाने और जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई

सुपौल। सरस्वती पूजा को लेकर किशनपुर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय की अध्यक्षता व बीडीओ राज कुमार चौधरी की उपस्थिति में आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने अपनी-अपनी बातों को रखा। थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा छात्र-छात्राओं के लिए ही होता है। जिसमें हमलोग श्रद्धापूर्वक सहयोग करते रहते हैं। लेकिन पूजा मनाने के लिए लोगों के दिल में भगवान के प्रति आस्था होना है। इसके लिए सभी लोग शांतिपूर्वक पूजा मनाएं। कहा कि कुछ लोग पूजा के नाम पर डीजे साउंड और जुलूस निकालकर आमजनों को परेशान करता है, जो गलत है। कहा कि अगर कोई सरकारी निर्देश के विरूद्ध डीजे या फिर जुलूस निकालता है तो उसके विरुद्ध लोग कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बीडीओ राजकुमार चौधरी ने कहा कि पूजा मनाने के लिए हमलोग किसी को बाध्य नहीं करते हैं, लेकिन जो लोग पूजा के नाम पर हो हंगामा और जुलूस निकालकर आमजनों को परेशान करेगा, उसको किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। कहा कि प्रखंड में चल रहे विभिन्न डीजे साउंड और टेंट वालों को भी आगाह कर दिया जाएगा कि आप लोग पूजा में किसी भी जगह डीजे बुक नहीं करें। अन्यथा डीजे के साथ-साथ डीजे मालिक और आयोजक के विरुद्ध भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, पूर्व मुखिया मो नईमुद्दीन, ओम यादव, जिला परिषद सदस्य हसनैन नोमानी, भाजपा नेता महामाया चौधरी, बिजली सिंह यादव, अमरेंद्र झा, देवीलाल यादव, मनोज कुमार, दशरथ शाह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सगीर आलम, राधेश्याम यादव, अमरेंद्र झा, मनोज यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं