सुपौल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई के तत्वावधान में शनिवार को 'साईबर बचाव और सुरक्षा' विषय पर सीबीपी कार्यक्रम के तहत मलाढ़, किशनपुर स्थित कोशी पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल सम्पादन और समापन किया गया। सीबीएसई रिसोर्स पर्सन रवि प्रकाश पाठक, अमिय कुमार तथा कार्यक्रम निदेशक प्रदीप भारती के मार्गदर्शन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के कुल 60 प्रतिभागी शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर साईबर क्राईम और खास तौर पर इसके बढ़ते हुए उग्र स्वरुप से सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया। साईबर अपराध के कारण दुनिया में अनेक लोगों ने आत्महत्या की है। वस्तुतः आज व्यापार, शिक्षा, सुरक्षा और बैंकिंग के साथ साथ हमारे सभी क्रिया-कलाप और व्यक्तिगत जानकारी तथा अभिरुचि इंटरनेट के माध्यम से अन्य लोगों के पास भी उपलब्ध है। हमारे इन सूचनाओं के किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा दुरुपयोग किए जाने पर हमारे बैंक में रखी राशि गायब हो सकती है। हमें ऐसी परिस्थिति में डाला जा सकता है जिसमे हम आत्महत्या करने पर मजबूर हो जायें, जिसमें हम उन्मादी होकर हत्या, बलात्कार, आगजनी इत्यादी जैसे बेहोशी के कृत्य पर आमादा हो जायें। प्रशिक्षण अवधि में दोनो रिसोर्स पर्सन ने बताया कि हम साईबर क्राईम के शिकार होने से कैसे बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमें अपने व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक डिटेल, क्रेडिट कार्ड नंबर, ओटीपी नंबर को किसी अपरिचित व्यक्ति से साझा नही करना चाहिए। किसी लिंक को समझे बिना क्लिक करने का परिणाम भयंकर हो सकता है। सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि का प्रयोग सुरक्षित ढंग से करना चाहिए। इस सम्बंध में अभिभावकों तथा शिक्षकों को अपने बच्चों पर खास निगरानी रखनी चाहिए। बच्चों के बदलते हुए मानसिक स्थित के प्रति उन्हें जागरुक रहना चाहिए। दुर्भाग्यवश अगर आप साईबर क्राईम के शिकार हो जाएं, तो आपको बेहिचक कानून, मानसिक चिकित्सक या मनोवैज्ञानिक की मदद ले सकते है। मौके पर कार्यक्रम निदेशक प्रदीप भारती, कोशी पब्लिक स्कूल के सचिव राम लखन साह, प्रिंसिपल रन्जन यादव ने विभिन्न विद्यालयों से आये हुये शिक्षकों को धन्यवाद देते हुये सबके लिये सफलता और मंगलमय जीवन की कामना की।
किशनपुर : साईबर बचाव और सुरक्षा विषय पर दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं