सुपौल। रात्रि प्रहरी संघ की एक बैठक जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित की गयी। संघ के अध्यक्ष लालू कुमार ने कहा कि वे लोग सिर्फ ड्यूटी करते हैं। लेकिन कई महीनों से उनलोगों का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि अन्य जिला में रात्रि प्रहरियों के लिये राशि का आवंटन हो चुका है। मानदेय नहीं मिलने से परिवार चलाने में काफी परेशानी हो रही है। बताया कि विभागीय लापरवाही के चलते मानदेय भुगातन की मांग को लेकर कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इधर मानदेय भुगतान की मांग को लेकर रात्रि प्रहरी संघ के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा। दिये ज्ञापन में कहा कि सुपौल जिला के विभिन्न विद्यालयों में आईसीटी लैब का अधिष्ठापन किया जाना है। जिसमें रात्रि पहरी की भी बहाली होनी है। विभिन्न विद्यालयों में एजेंसी द्वारा बहाली भी की जा चुकी है। जबकि उक्त विद्यालय में पहले से ही प्रबंध समिति द्वारा रात्रि प्रहरी की बहाली की जा चुकी है। ऐसे विद्यालय में एजेंसी द्वारा विद्यालय के रात्रि प्रहरी पर दबाव भी बनाया जा रहा है। रात्रि प्रहरियों ने कहा है कि जिन विद्यालय में पूर्व से रात्रि प्रहरी है, उस विद्यालय में रात्रि पहरी की बहाली एजेंसी द्वारा नहीं किया जाय। इधर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने भी रात्रि प्रहरी के मांगों का समर्थन किया। संघ के अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि यदि उनलोगों के मांगों पर विचार-विमर्श नहीं किया गया तो सुपौल से लेकर पटना तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेंगे। बैठक में दिलीप उरांव, राम प्रकाश पासवान, सुनील कुमार, धनंजय कुमार सिंह, राजदेव मंडल, मिथिलेश कमार, विरेंद्र यादव, उमाकांत मंडल, पप्पू कुमार यादव, संजय कुमार मंडल, लालू कुमार, अमित राम, रामानंद राम, बिजेंद्र उरांव, दिलीप उरांव, लाल मोहन राम, रामानंद रजक आदि मौजूद थे।
मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर रात्रि प्रहरी संघ ने की बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं