सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के पिलुवाहा से लूट की योजना बना रहे बाइक सवार तीन युवकों को जदिया पुलिस ने शुक्रवार की रात लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक में पिलुवाहा निवासी दुलेन यादव का पुत्र अमित कुमार, बुधमल साह का पुत्र दिलखुश कुमार तथा जदिया निवासी राजेश यादव का पुत्र सोनू कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस वाहन को देखकर लूट की योजना बना रहे तीनों युवक बाइक छोड़ कर भागने लगा। जिसे पुलिस के जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गये युवक की तलाशी लेने के दौरान युवक के पास से लोडेड कट्टा बरामद हुआ। बताया तीनों युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 20/24 दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
त्रिवेणीगंज : लूट की योजना बना रहे तीन युवक को लोडेड कट्टा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं