सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का शुभारंभ रविवार को लोकहा पंचायत के कोढ़ली हाट और छिटही मदरसा में किया गया। इस अवसर पर बीडीओ अच्युतानंद और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंडेश्वर झा ने मौके पर पहुंचकर बीएलओ की उपस्थिति में मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्रों का वितरण कराया।
बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 72 से 164 तक कुल 93 मतदान केंद्रों पर यह विशेष अभियान 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 के बाद पहली बार 2025 में यह गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है।
बीडीओ ने बीएलओ को निर्देश देते हुए बताया कि इस पुनरीक्षण में मतदाताओं के 11 प्रकार के दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन किया जाएगा। इनमें आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक/डाकघर के दस्तावेज सहित अन्य सरकारी दस्तावेज शामिल हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 जुलाई 1987 से पहले जन्मे नागरिकों को जन्म तिथि या जन्म स्थान से संबंधित प्रमाणपत्र देना होगा। 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे नागरिकों को स्वयं या उनके माता-पिता में से किसी एक के भारतीय दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। यदि माता-पिता विदेशी हैं तो वैध पासपोर्ट और वीज़ा की प्रति संलग्न करनी होगी।
यदि किसी मतदाता का नाम 1 जनवरी 2003 के आधार पर बनी निर्वाचन सूची में शामिल है, तो उन्हें सूची की स्व-अभिप्रमाणित प्रति और भरा हुआ इनुमीरेशन फॉर्म देना होगा।
बीडीओ ने आम लोगों से अपील की कि वे बीएलओ को समय पर सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं, ताकि मतदाता सूची का यह विशेष गहन पुनरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर जदयू नेता मनोज यादव, बीएलओ इंद्र नारायण यादव, मो. कलीमुद्दीन, ब्रह्मदेव यादव, महेश पंडित सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं