- तेज रफ्तार वाहन को बचाने में अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटा ट्रैक्टर
सुपौल। त्रिवेणीगंज-श्यामनगर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम करीब 4 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई, जब एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बघला वार्ड संख्या 9 स्थित कलभट के समीप पटवा के खेत में जा पलटा। हादसे में ट्रैक्टर चालक वाहन के नीचे दब गया, जिसे स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
घायल चालक को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
घायल की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत अंतर्गत नाढ़ी गांव वार्ड संख्या 3 निवासी धनेसर यादव के 18 वर्षीय पुत्र रिंकेश कुमार के रूप में हुई है। रिंकेश ने बताया कि वह मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोरा खाप से कुमरोट मिट्टी लेकर अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच बघला वार्ड 9 के पास एक तीखे मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक चारपहिया वाहन को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल चालक से घटना के संबंध में पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं